WELCOME TO DR. VIRENDRA SWARUP PUBLIC SCHOOL

हिंदी दिवस निर्णायक प्रतियोगिता कक्षा १ से १० (2021-09-14)

हिंदी सभी भाषाओं का आधार है , समेटे खुद में अथाह शब्दों का भंडार है । ये हमारी मातृभाषा , हमारी पहचान है । भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सरल समाधान है । इसके शब्दों में मिठास , इसकी बोली में अपनापन है । हिंदुस्तान के दिल की , हिंदी ही तो धड़कन है । इससे ही हमारे ज्ञान का अस्तित्व हमारे राष्ट्र का सम्मान है । मैं भारतवासी हूँ और हिंदी मेरा अभिमान है । हिंदी दिवस निर्णायक प्रतियोगिता कक्षा १ से १०